March 27, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्डदेहरादून

डीजल से चलने वाले ऑटो विक्रम के लिए आरटीओ का बड़ा फैसला

देहरादून आरटीओ ने बड़ा फैसला लिया है. 31 मार्च 2023 के बाद से 10 साल पुराने ऑटो और विक्रम सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे. यदि इसके बाद भी पुराने ऑटो और विक्रम सड़कों पर दौड़ता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.दरअसल, एनजीटी के निर्देश के बाद पर्यावरण के लिहाज़ से ये फैसला लिया गया है. 10 साल से पुराने डीजल से चलने वाले विक्रम और ऑटो अब दून की सड़कों से बाहर होंगे. देहरादून आरटीओ ने आज सभी ऑटो और विक्रम मालिकों को अल्टीमेटम देते हुए अपने गाड़ियों को 31 जनवरी 2023 तक नए नियमों के तहत पेपर बनवाने, गाड़ियों को सीएनजी में कन्वर्ट करने, बीएस 6 मानकों की गाड़ियों के ही परमिशन का अनुपालन करवाना शुरू कर दिया है.

 

Related posts

उत्तराखंडी फीचर फिल्म माटी पछ्यांण हुई सिनेमा हॉल्स में रिलीज़,पहले दिन कई जगह हाउसफुल भी रहे।

UK 360 News

पिता के साथ बाइक में स्कूल जा रहे बच्चे को डंपर ने मारी टक्कर, बच्चे की दर्दनाक मौत

UK 360 News

मंगलवार शाम को 5 वर्षीय मासूम पर खेलते वक्त गुलदार ने हमला कर बनाया निवाला।

SONI JOSHI
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group