सेवा पखवाडा के तहत सैनिक कल्याण विभाग द्वारा रविवार को आयोजित वेटरन सोल्जर्स सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जिसमे 80 वर्ष से अधिक आयु के 66 वेटरन सोल्जर्स सम्मानित हुए।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने लाखों वीर सैनिक इस देश को दिए देवभूमि के लिए यह गौरव कि बात है उत्तराखंड की तो पहचान ही देवभूमि के बाद वीर भूमि के नाम से है।
उन्होंने कहा कि एक सैनिक का समर्पण तो किसी से नहीं छिपता लेकिन उसका परिवार जो त्याग करता है, उस त्याग को हृदयंगम करने के अवसर बहुत कम आते हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह सभी वेटरन सोल्जर वो हैं,जिन्होंने देश की रक्षा के लिए कई बार युद्ध लड़ा है। उन्होंने कहा हम किसानों से लेकर सैनिकों तक सबकी चिंता कर रहे हैं उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पिछले दौरान पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए किये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
सैनिक कल्याण निदेशक कर्नल बीएस रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीबीएस बिष्ट सहित लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग, लेफ्टिनेंट जनरल राम प्रधान, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, बिग्रेडियर भगवान सिंह खत्री एवं सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।