सोमवार को हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए जल़्द से जल्द सङकों को गड्ढामुक्त किये जाने के सख्त निर्देश दिए कहा मैं आज स्वयं सड़क मार्ग से होते हुए खटीमा से हल्द्वानी आया हूं मुझे सड़कों पर कई जगह खड्डे मिले सड़कों के गड्ढा मुक्त ना होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त नाराजगी जताई मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक कितना कार्य किया गया ? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई ? कितना कार्य अवशेष है ? समस्त जानकारी अविलंब मुख्यमंत्री कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मिशन मोड मे कार्य करने के पहले ही निर्देश दिए गए हैं।