मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून पहुंचे जहा उनके द्वारा ISBT का निरिक्षण किया गया.निरिक्षण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ISBT में लगे वॉटर ATM में खुद पानी निकाल कर पिया तथा शौचालय, केंटीन सभी का निरिक्षण करते हुए ISBT चलाने वाली कंपनी के अधिकारियो को व्यवस्थाएं ठीक करने और 1 महीने बाद पुन: निरिक्षण तक गन्दगी साफ़ एवं व्यवस्थाओ में सुधर करने को कहा .