March 25, 2023
UK 360 News
राष्ट्रीय

डॉ. एल. मुरुगन 27 और 28 अक्टूबर को कुलगाम जिले का दौरा करेंगे

केन्द्रीय मत्स्य पालन तथा सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन केन्द्र सरकार के लोक संपर्क कार्यक्रम के तहत 27 और 28 अक्टूबर को कुलगाम जिले का दौरा करेंगे।

इस दौरे के दौरान, डॉ. मुरुगन अर्रिगुन्टू में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और उसी स्थान पर बाढ़ सुरक्षा बांध के चौथे चरण का उद्घाटन भी करेंगे। वह चेकपोरा में अमृत सरोवर और सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन भी करेंगे।

इन कार्यक्रमों के अलावा, केन्द्रीय  मंत्री चांसर में ट्राउट फिश फार्म एवं अमृत सरोवर, लखदीपोरा नेहामा में ट्राउट फीड मिल एवं प्रसिद्ध अहरबल जलप्रपात का दौरा भी करेंगे। डॉ. मुरुगन अहरबल की धारा में ट्राउट सीड और मोडेरगाम में एकीकृत कृषि पद्धतियों का जायजा भी लेंगे।

डॉ मुरुगन चावलगाम रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

अपने दौरे के दूसरे दिन, केन्द्रीय मंत्री कुलगाम स्थित मिनी सचिवालय में लगे विभागीय स्टालों का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

डॉ. मुरुगन कुलगाम स्थित मिनी सचिवालय से एक मैरिज हॉल का शिलान्यास भी करेंगे। यह हॉल स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत 6.09 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

अपने दौरे के अंत में, केन्द्रीय मंत्री कुलगाम स्थित मिनी सचिवालय में डीडीसी, बीडीसी और पीआरआई के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे।

Related posts

राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ाई गई

UK 360 News

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के निर्देशानुसार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में 2 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का आयोजन

UK 360 News

हर किसी को और सभी को आमंत्रण: #NotJustIFFIMemeContest का शुभारंभ

SONI JOSHI
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group