March 25, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्डउधम सिंह नगर

रात्रि से हो रही तेज बारिश के कारण भरा नगर के अनेक हिस्सों मे पानी,व्यापारियों का हो रहा भारी नुकसान

रात्रि से हो रही तेज बारिश के कारण रुद्रपुर मुख्य बाजार सहित नगर के अनेकों हिस्सों में पानी भर गया है जिससे व्यापारियों की दुकानों ,बेसमेंट ,गोदामों में पानी भर गया। गुस्साए व्यापारियों ने आज नगर के बाटा चौक पर पानी में बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया साथ ही नगर निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में मामूली सी बरसात से जगह-जगह पानी भर जाता है अनेकों बार नगर निगम प्रशासन को नालियों की सफाई के लिए कहा जाता है मगर निगम प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे शहर में बरसात का पानी दुकानों के अंदर चला जाता है,जिससे व्यापारियों का भारी नुकसान होता है पिछले वर्ष भी व्यापारियों की दुकानों में पानी भर गया था जिससे लाखो का नुकसान उठाना पड़ा था

मगर नगर निगम ने कोई सीख नहीं ली, समुचित पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण व्यापारियों को प्रतिवर्ष  लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है,नगर निगम प्रशासन कुंभकरण की नींद में सो रहा है जिस को जगाने के लिए अब व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य हो रहे हैं।

Related posts

बागेश्वर में जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुई बैठक आयोजित

UK 360 News

सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण मरीजों को ले जाना पड़ रहा है पीठ में

UK 360 News

थाना थल पुलिस ने मुवानी जंगल में छापेमारी कर लगभग 200 लीटर लहन किया नष्ट।

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group