March 27, 2023
UK 360 News
अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में 17 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी।

क्यूस कार्प लिमिटेड, रूद्रपुर द्वारा आगामी 17 नवम्बर को मॉडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा की ओर से विकासखण्ड कार्यालय, ताड़ीखेत में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रोडक्शन ट्रेनी के 270 (20 पद नियमित) हेतु शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं पास/आई0टी0आई0/डिप्लोमा है। इसी प्रकार टैक्नीकल एसोसिएट के 50 (40 पद नियमित) हेतु शैक्षिक योग्यता बी.टैक (इलैक्ट्रीकल, इलैक्ट्रानिक और कम्प्यूटर साइंस) 2020, 2021 एवं 2022 बैच है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी 17 नवम्बर को सु​बह 11 बजे विकासखण्ड कार्यालय ताड़ीखेत में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रति, बायोडाटा, एवं दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है।

रोजगार मेले के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in पर कर सकते है।

Related posts

70 साल के बुजुर्ग ने लोहे की रॉड से सिर पर वार करके कर दी अपनी ही पत्नी की हत्या

UK 360 News

बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब नीलकंठ की चोटियों में हुआ हिमपात,पहाड़ी इलाको में शुरू हो गई ठंड पड़नी

UK 360 News

पेपर लीक प्रकरण में विजिलेंस जांच की जद में आए अनुभाग अधिकारी व समीक्षा अधिकारियों को आयोग ने हटाया.

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group