March 30, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्डचमोली

चार लडको की एक साथ नदी में डूबने से मौत

थराली विधानसभा के देवाल विकासखंड के अन्तर्गत कलसिरी गांव के नीचे चार किशोरों की  कैल नदी में डूबने से मौत हो गयी बताया जा रहा हैं की सभी  लड़के  15-17 साल के थे जो कल दोपहर से ही लापता थे ,जिनके शव आज सुबह नदी में  तैरते दिखाई दिए जिसके बाद  ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी सूचना के बाद भी पुलिस एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ समय पर नहीं पहुंची। देवाल चौकी से पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाल लिया था । चारों किशोर राजकीय इंटर कालेज देवाल में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र हैं। मरने वाले किशोरों की पहचान धरागांव के प्रियांशु पुत्र रघुवीर बिष्ट, ओडर गांव के गौरव सिंह पुत्र भरत सिंह, सोड़िग सरकोट के अंशुल पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह बिष्ट और इच्छोली के अनिल मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा के रूप में हुई है।

Related posts

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की भर्ती

SONI JOSHI

गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर की वीरानी अब जल्द ही होगी दूर

UK 360 News

LBSNAA मसूरी में चिकित्सा अधिकारी भर्ती

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group