थराली विधानसभा के देवाल विकासखंड के अन्तर्गत कलसिरी गांव के नीचे चार किशोरों की कैल नदी में डूबने से मौत हो गयी बताया जा रहा हैं की सभी लड़के 15-17 साल के थे जो कल दोपहर से ही लापता थे ,जिनके शव आज सुबह नदी में तैरते दिखाई दिए जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी सूचना के बाद भी पुलिस एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ समय पर नहीं पहुंची। देवाल चौकी से पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाल लिया था । चारों किशोर राजकीय इंटर कालेज देवाल में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र हैं। मरने वाले किशोरों की पहचान धरागांव के प्रियांशु पुत्र रघुवीर बिष्ट, ओडर गांव के गौरव सिंह पुत्र भरत सिंह, सोड़िग सरकोट के अंशुल पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह बिष्ट और इच्छोली के अनिल मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा के रूप में हुई है।