अल्मोड़ा
कम उम्र का प्रमाणपत्र दिखाकर पाई नौकरी,अब खानी पड़ रही है जेल की हवा

जन्म प्रमाणपत्र में कम आयु दर्शाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नौकरी लेने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 29 मई को डीपीओ उदय प्रताप सिंह ने नकहा प्रथम केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बासमती राय पर जन्म प्रमाणपत्र में कम आयु दर्शाकर नौकरी पाने का आरोप लगाया था।
Advertisement
बासमती के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच में पाया गया कि जन्म तिथि तीन अक्तूबर 1964 को कूटरचित कर तीन अक्तूबर 1972 अंकित किया गया और कम आयु कर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर बाल विकास परियोजना विभाग में साल 1991 में नौकरी ले ली। बासमती पर केस दर्ज किया गया था।
Advertisement
Multiplex Advertisement