गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील के नैलपड़ गांव के क्वेराली तोक निवासी रमेश बोरा के 8 वर्षीय मासूम को गुलदार ने मार डाला। आरव पड़ोस में रहने वाले अपने ताऊ के घर से अपने घर की ओर आ रहा था तभी घात लगाये गुलदार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया गुलदार ने आरव को आंगन से कुछ दूरी तक घसीटा लेकिन पास में किसी व्यक्ति के गुलदार को आरव पर हमला करते देख चिल्लाने पर गुलदार आरव को छोड़कर वहां से जंगल की ओर भाग गया पास में खड़े लोग दौड़ कर आरव के पास पहुंचे लेकिन तब तक आरव की मौत हो चुकी थी इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में गम व दहशत का माहौल है