बागेश्वर जिला मुख्यालय में NH309A राजमार्ग तहसील गैस कार्यालय के समीप एक ओवरस्पीड तेज रफ़्तार बाइक चालक ने छात्रा को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ
बागेश्वर में तेज रफ्तार बाइक ने एक छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी ।घटना 15 सितंबर की बताई जा रही है।अब इस दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में नज़र आ रहा है देखा जा सकता है कि तीन छात्राएं CSC सेंटर से बाहर आ रही हैं। सभी छात्राएं एक एक कर रोड क्रॉस कर रही है
इतने में अचानक एक तेज रफ्तार बाइक एक छात्रा को जोरदार टक्कर मार देती है। बाइक सवार ने हेलमेट नही पहना था। जिससे दोनों की जान को खातरा था। इस मार्ग पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने NH प्रशासन से गोमती पुल से तहसील तक स्पीडब्रेकर लगाने व ट्रैफिक पुलिस से एसे तेज़ रफ़्तार भरने वाले वाहन चालकों के DL निरस्त कर कार्यवाही की मांग की।
छात्रा टक्कर लगने से जमीन में गिर जाती है,वहां से गुजर रहा शख्स उतनी ही तेजी से छात्रा को उठाता है।
छात्रा को देखने के लिये लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है।टक्कर मारने वाला बाइक सवार पहले तो उतरकर छात्रा के पास जाता है और मौका मिलते ही वहां से फरार हो जाता है।जानकारी के अनुसार वहां मौजूद लोगों ने बताया कि छात्रा के हाथ में चोट आयी है।छात्रा को हॉस्पिटल भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी फ़िलहाल कोतवाली पुलिस अब सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बाईक सावकर की पहचान कर कार्यवाई में जुटी।