खानपुर विधायक को उसी की भाषा में जवाब देता नजर आया होल्डिंग ठेकेदार ऑडियो वायरल

खबर रुड़की से है खानपुर विधायक उमेश कुमार वह होल्डिंग ठेकेदार जुबेर के बीच होल्डिंग्स को लेकर हुई बहस का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ऑडियो में विधायक होल्डिंग्स ठेकेदार को धमकाते सुनाई दे रहे हैं तो वहीं होल्डिंग ठेकेदार भी विधायक को उसी की भाषा में जवाब देता सुनाई दे रहा है यह ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
गौरतलब है कि चर्चाओं में रहने वाले खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं इस बार उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ऑडियो में जुबेर नाम के होल्डिंग ठेकेदार विधायक के साथ गरमा गरम बहस करते सुनाई दे रही है ऑडियो में विधायक ठेकेदार से बात कर रहे हैं ठेकेदार कह रहे हैं कि भैया मेरे होल्डिंग्स पर आपके समर्थन फ्लेक्स लग रहे हैं जो गलत है उधर विधायक ठेकेदार को कह रहे हैं जो तुम्हारा होल्डिंग से उसका लोहा में कटवा दूंगा
इस पर ठेकेदार विधायक को कहते हैं कि यह गलत है फिर विधायक ठेकेदार को कहता है कि तुमसे जो हो सकता है कर लो इस पर ठेकेदार जुबेर भी उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए कहता है क्या तुम मुझे धमका रहे हो यह नहीं होगा यह पूरा ऑडियो सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे वायरल हो रहा है ऐसे ही विधायक चर्चाओं में आते जा रहे हैं