नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर द्वारा आयोजित दुर्गामहोत्सव में आज महानवमी के शुभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के साथ मातारानी के दरबार में पँहुच उत्तराखण्ड की जनता की सुख ,शांति एवं समृधि कि प्रार्थना की व समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी के आग्रह पर इस स्थल को पर्यटन मानचित्र में उचित स्थान दिलाने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया।उन्होंने कहा कि ये स्थल लक्ष्मेश्वर महादेव और आदिशक्ति के विराजमान होने से पूज्यनीय स्थल हैं