उत्तराखंड के पौड़ी जिले लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बने है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान इलेवन गोरखा रायफल से है चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बनने का गौरव एक बार फिर उत्तराखंड के लाल को प्राप्त हुआ हैं। इससे पहले देश के पहले सीडीएस भी उत्तराखंड के ही जनरल विपिन रावत बने थे ।लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ नियुक्त होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ,केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।