March 27, 2023
UK 360 News
मौसम अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है

मौसम विभाग द्वारा मौसम बुलेटिन अनुसार उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में कही-कही पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। संवेदनशील इलाकों मुख्यतः मुक्तेश्वर, भवाली, नैनीताल, रामनगर, बेतालघाट, चोरगलिया तथा काठगोदाम में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं पर राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न तथा कटाव होने के साथ पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्वि एवं बहाव होने की सम्भावना है।

अतः सम्मानित जनता/यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि आप जनपद नैनीताल आगमन के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने का कष्ट करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें।

  • किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुके।
  • अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।

श्री पंकज पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा भारी बारिश के दृष्टिगत सामानित जनता से अपील है कि छोटी नदी व नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में निवास कर रहे लोग कृपया सावधान रहकर समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। आंधी तूफान तथा भारी वर्षा के समय आवागमन के दौरान सावधानी बरतें तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

Related posts

उत्तराखंड में अगले 4 दिन मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट

UK 360 News

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वांनुमान जारी किया

SONI JOSHI

देर रात हुई तेज बारिश से बड़ा क्यारी गांव स्थित खिचड़ी नदी का जलस्तर, पर्यटक कि बह गयी कार.

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group