अल्मोड़ा कप्तान के कुशल नेतृत्व का रहा कमाल,
गिरफ्तारी का बिछाया जाल, आखिर फंस ही गए नटवरलाल,
नटवरलाल के कारनामे-
हल्द्वानी निवासी रितेश पांडे लोगों को नौकरी में लगाने के एवज में उनकी मेहनत की कमाई को ठग लेता था, इसके द्वारा 4 जनपदों उधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा मे दर्जनों लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग ₹2 करोड़ की धोखाधड़ी की थी।
जाने कैसे फंसा यह नटवरलाल अल्मोड़ा पुलिस के जाल में
5 माह पूर्व थाना लमगड़ा व थाना दन्या मे इस नटवरलाल रितेश पांडे की ठगी के शिकार पीड़ितों द्वारा एफ0आई0आर दर्ज की गई थी।
फिर शुरू होता है श्री Pradeep Rai IPS एसएसपी अल्मोड़ा का लोगों की मेहनत की कमाई को नौकरी लगाने के नाम पर ठगने वाले इस नटवरलाल को सलाखों के पीछे पहुंचाने का मिशन
थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम इस नटवरलाल रितेश पांडे की खोजबीन में लग जाती है।
सर्विलांस टीम भी रितेश पांडे की डिजिटली कच्चा चिट्ठा खोलने में लग जाती है।
कुशल नेतृत्व बेहतरीन टीम वर्क के अथक प्रयासों से आखिरकार अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में 2,500 रुपए का इनामी वांटेड 420 रितेश पांडे फंस ही जाता है।
बुरे काम का बुरा अंजाम होता ही है
इस नटवरलाल का आखिरी अंजाम तो सलाखें ही थी।