विधानसभा से विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ताकुला मंडल के ताकुला,बसौली गांव पहुंची व स्थानीय जनता की समस्यायों को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओ का समाधान करने का निर्देश दिया । मंत्री रेखा आर्या ने भव्य स्वागत के लिए सभी माताओं, बहनों, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, मेरे द्वारा सभी को आश्वस्त कराया गया कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान अवश्य किया जायेगा। सडक, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा को लेकर कई प्रस्ताव साशन को भेजे जा चुके हैं जिन पर जल्द ही कार्य शुरू होंगे। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि वह सोमेश्वर की बेटी हैं ऐसे में उनका क्षेत्र से विशेष लगाव है, क्षेत्र के विकास कार्य कराना ही उनकी प्राथमिकता है