March 25, 2023
UK 360 News
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने पहाड़ी राज्यों में विकास पर नागरिक प्रतिक्रिया साझा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के पहाड़ी राज्यों में विकास को लेकर अपने संकल्प पर प्रकाश डालते हुए एक नागरिक की प्रतिक्रिया साझा की है। प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की कि पहाड़ी राज्यों में विकास की उजली किरण बनने की क्षमता है।

एक नागरिक के ट्वीट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“मैंने हमेशा माना है कि – पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ों के काम आना चाहिए।

हमारे पहाड़ी राज्यों में विकास की उजली किरण बनने की क्षमता है।”

Related posts

‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टूमॉरो’ कल से आरंभ होने वाले ’53 हॉवर चैलेंज’ में हिस्सा लेंगे

SONI JOSHI

केंद्र सरकार ने उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में कार्यरत IAS, IPS और IFS अधिकारियों के इन्सेन्टिव्स और विशेष भत्ते को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है

UK 360 News

आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने से संबंधित तीसरा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन –‘नो मनी फॉर टेरर’ – का आयोजन 18 और 19 नवंबर को नई दिल्ली में होगा

SONI JOSHI
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group