March 28, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला प्रधानाचार्य को किया गया गिरफ्तार

दिनांक 30.09.22 को जनपद चंपावत के थाना पाटी क्षेत्र में जीआईसी गरसाड़ी की कक्षा 9 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि उनके विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त लीलांबर बिष्ट पुत्र भवानी दत्त,उम्र 50 वर्ष, नि0 गरसाडी, थाना पाटी, चम्पावत द्वारा स्कूल से घर को वापस आते समय उसके साथ छेड़खानी की गई। देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त के क्रम में थाना पाटी में मु0 FIR No- 11/22 अन्तर्गत धारा 354(क) IPC तथा 9(च) पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 सुष्मिता राणा के सुपुर्द की गई।पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना की आवश्यक जांच व बयानों के आधार पर अभियुक्त लीलांबर बिष्ट को को विद्यालय परिसर से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

उत्तराखंड में अगले 4 दिन मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट

UK 360 News

100 से अधिक युवाओं को दी गई NYKS के बारे में जानकारी

ANAND SINGH AITHANI

पूजा के दौरान माता-पिता से बिछड़े बच्चे को ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द

ANAND SINGH AITHANI
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group