जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना की अध्यक्षता में नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक।जिसमें जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने सम्बन्धित अधिकारियों से विगत बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर दिये गये निर्देशों पर हुई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की एवं लोनिवि के अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि जनपद में जो स्थान ब्लाक स्पॉट के लिये चिन्हित किये गये थे उनमें सुधार कर लिया गया है। जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने पीएमजीएसवाई व सम्भागीय परिवहन अधिकारी को भी जिन सड़क मार्गों का रोड सेफ्टी ऑडिट किया जाना है उन सड़को कि सेफ्टी ऑडिट रिर्पोट अगली बैठक तक पूर्ण करने व इस कार्य मई किसी प्रकार कि लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये।
परिवहन विभाग के अधिकारियों को किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए यातायात नियमो का पालन न करने वालें सभी लोगों का चालान करने के निर्देश दिये