March 27, 2023
UK 360 News
राष्ट्रीय

छात्रों ने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण में अपनी स्थानिक चिंतन का प्रदर्शन किया


देश भर के 18 विद्यालयों के छात्रों ने स्थानीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों को शामिल (एम्बेड) करने पर नए विचार प्रस्तुत किए। इन चुनौतियों में विरासत की सुरक्षा, मिट्टी की उर्वरता, फसल की विविधता, स्वच्छ शहर, जल प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, अपशिष्ट प्रबंधन, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और इसी तरह सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करना शामिल हैं।

पूरे भारत के 18 शहरी और ग्रामीण विद्यालयों की टीमों ने स्थानीय मुद्दों और योजना निर्माण में इसके उपयोग को समझने के लिए भू-स्थानिक सूचना व तकनीक के इस्तेमाल का प्रदर्शन किया और इसे आज दूसरे संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस (यूएनडब्ल्यूजीआईसी) के ‘जियो-एनेबलिंग द ग्लोबल विलेज विद जेनरेशन जेड एंड अल्फा’ नामक एक विशेष कार्यक्रम में कार्यान्वित किया।

खेतों में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग की मैपिंग के प्रयास और जैविक उवर्रक के उत्पादन के साथ उपयोग के सामने उनके उत्पादन को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा छात्रों ने समय के साथ ग्रामीण जैव विविधता के नुकसान के साथ- साथ स्थानीय पुनर्चक्रण योग्य उत्पादों की मैपिंग को रेखांकित किया, जिससे उन्हें प्रभावी ढंग से स्रोत बनाया जा सके और उनका उपयोग बढ़ाया जा सके।

इन युवा टीमों ने भूखमरी की समाप्ति (जीरो हंगर), लैंगिक समानता, उचित काम व आर्थिक विकास, स्थायी शहर व समुदायों, जिम्मेदार खपत व उत्पादन, जलवायु कार्रवाई और धरती पर जीवन के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर ध्यान केंद्रित किया। यह कार्यक्रम भू-स्थानिक चिंतन के माध्यम से एसडीजी के कार्यान्वयन को स्थानीय बनाने का रास्ता दिखा सकता है।

संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी प्रभाग के निदेशक स्टीफन श्र्वेनफेस्ट ने अपने संबोधन में कहा कि एसडीजी केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह एक दूसरे के साथ जुड़ने, एक साथ काम करने और बेहतर विश्व के लिए समाधान प्राप्त करने के लिए एक उचित कार्य योजना है। उन्होंने कहा, “एसडीजी के स्थानीयकरण के लिए सभी परियोजनाएं वास्तव में अविश्वसनीय और महान उदाहरण हैं। इस सत्र का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा की जगह एक-दूसरे के साथ बातचीत करना, मित्र बनाना और भविष्य में विचारों को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा करना है, जिससे आप एसडीजी के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि बन सकें।”

इस सत्र की अध्यक्षता विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की वैज्ञानिक डॉ. सुभा पाण्डेय ने की। उन्होंने डीएसटी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और एसडीजी के स्थानीयकरण के लिए विद्यालय व सामुदायिक स्तर पर भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया।

दूसरे संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस (यूएनडब्ल्यूजीआईसी- 2022) का आयोजन हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में 10 से 14 अक्टूबर 2022 तक किया जा रहा है। इसकी विषय वस्तु ‘वैश्विक गांव को भू-सक्षम बनाना: कोई भी पीछे न छूटे’ है।

यह वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन (यूएन-जीजीआईएम) पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों की समिति की ओर से संयोजित की गई है। वहीं, इसका आयोजन संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग ने किया है, जबकि मेजबानी भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डीएसटी ने किया।

Related posts

उपराष्ट्रपति ने मीडिया से न्यायपालिका के बारे में रिपोर्टिंग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया

UK 360 News

स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एनएसआईसी और आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

UK 360 News

मास्टर क्लास में ‘सांस्कृतिक विविधता की प्रस्तुति और नए बाजारों की पहचान’ पर ऋषभ शेट्टी ने कहाः मैं अखिल भारतीय फिल्मों की अवधारणा में विश्वास नहीं करता :

SONI JOSHI
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group