फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला से की थी दोस्ती।
अश्लील वीडियो बना महिला को ब्लैकमेल कर करता था पैसों की मांग।
एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस दी गई जानकारी।
दिनांक 21/09/2022 को वादनी मुकदमा xyz द्वारा सूचना दी गयी कि दानिश पुत्र नन्ने द्वारा दीपक नाम अपनी नाम की झूठी फेसबुक आईडी बनाकर वादिनी को लब जिहाद में फसाकर उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाना व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करके पैसे वसूलना पैसे न दिये जाने पर गाली – गलौच कर जान से मारने की धमकी देने विषयक प्राप्त तहरीर पर मु FIR N0. 221/2022 U/S 153A (B)/376/386/417/420/504/506 IPC पंजीकृत किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिह नगर द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना मे नामजद अभियुक्त को तुरन्त गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र नन्हें निवासी सकैनिया थाना गदरपुर उ0सि0नगर को थाना कस्बा गदरपुर से गिरफ्तार किया गया ।