हिमाचल प्रदेश में भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म करके गर्भवती बना दिया। पीड़िता की दिमागी दशा अपने साथ हुए दुष्कर्म के कारण काफी बिगड़ चुकी थी। जिसके चलते पीडिता पुलिस को अपने बयाँन नहीं दे पायी थी। जब यह मामला पुलिस चौकी में दर्ज करवाया गया। उस समय पीडिता आठ माह कि गर्भवती थी।
आरोपी कि पुष्टि न होने के कारण पुलिस ने मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया इसके बाद जब युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसका डीएनए पीडिता के भाई से भी मिलाया गया।
जिसमे डीएनए का मिलान पीडिता के भाई के डीएनए से हुआ व आरोपी कि पुष्टि हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया ।