विगत शाम पुतला समितियों के बीच हुए विवाद के नहीं सुलझ पाने के कारण रावण का पुतला नहीं जल पाया है रावण का पुतला बनाने वाली समिति ने दशहरा महोत्सव समिति पर कई आरोप लगाते हुए रावण का पुतला नहीं जलाया पुतला वापस लाकर उस जगह पर खड़ा कर दिया गया जिस जगह पर पुतला बनाया गया था अल्मोड़ा में करीब डेढ़ सौ साल से अधिक के इतिहास में पहली बार रावण का पुतला नहीं जलाया गया है जो अल्मोड़ा में चर्चा का विषय बना है दशहरा समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की का कहना है दो पुतला समितियो के बीच हुए विवाद को शांत करने की काफी कोशिश की गई। लेकिन उसके बाद भी रावण का पुतला नहीं जलाया गया। ऐसे लोगों को अगले साल से पुतला बनाने के लिए बैन किया जाएगा।