देहरादून
शालकाय अजगर को पकड़कर छोड़ा जंगल में, ग्रामीणों को किया भयमुक्त

डोईवाला नगर के वार्ड नंबर 1 लच्छीवाला में आया 16 फीट लंबा विशाल अजगर। शुक्रवार सुबह रिहायशी इलाके में देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया।
Advertisement
लच्छीवाला स्थित केंट बेरी स्कूल वाली गली में दिखा 16 फीट लंबा लगभग 60 kg वजन का विशाल अजगर।
अजगर के भय से घबराए लोगो ने सर्प मित्र भारत भूषण पेले को बुलाया। सर्प मित्र ने पीआरडी जवान की सहायता से अजगर को पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। स्थानीय लोगो ने सर्प मित्र भारत भूषण पेले को धन्यवाद देते हुए आभार जताया
Advertisement
Multiplex Advertisement