दमुआढ़ूंगा क्षेत्र की रहने वाली युवती 26 सितंबर को अपने कॉलेज सरस्वती कॉलेज रुद्रपुर जाने के लिए घर से निकली थी जो तीन दिन से लापता है बहुत इंतजार के बाद भी घर न आने पर घर वालो ने खोजबीन करनी शुरु की एक दिन बाद तक भी कही से कुछ पता न लग पाने के बाद लड़की के घर वालो ने 27-09-2022 पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस खोजबीन मे जुटी है पुलिस द्वारा युवती के कॉलेज और दोस्तों से पूछताछ जारी है