प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के आम चुनावों में अपनी पार्टी फ्रेटेली डी’इटालिया को विजय दिलाने के लिए जियोर्जिया मेलोनी को बधाई दी है। कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया
“इटली के आम चुनावों में अपनी पार्टी @FratellidItalia को जीत दिलाने के लिए @GiorgiaMeloni को बधाई। अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए हम साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।”