स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने वाली आशाओं के काम की निगरानी व प्रतिमाह भुगतान अब संगिनी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा ऐप द्वारा उच्च अधिकारी आशाओं के काम की मॉनिटरिंग करेंगे। काम के आधार पर आशाओ को हर माह ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यों के सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आशाओं के खाते में भेजी जाएगी।जिससे अब आशाओं को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।