March 27, 2023
UK 360 News
मनोरंजन

2 लाख की साड़ी मे बला की खूबसूरत लगी ऊर्फी जावेद, तस्वीरें देखकर फैंस का धड़का दिल

अतरंगी कपड़ों के लिए जाने जानी वाली उर्फी जावेद हर बार अपने लुक से फैंस को शॉक्ड कर देती हैं. कभी वो बिकिनी पहनकर आ जाती हैं तो कभी इज्जत बचाने के लिए हाथों का इस्तेमाल करती हैं.

लेकिन इस बार उर्फी जावेद गोल्डन कलर की ऐसी ड्रेस पहनकर आईं कि उन्हें देखकर आपको ऐसा लगेगा कि उन्होंने किसी महारानी का गेटअप ले लिया है. इस गोल्डन कलर के रिवीलिंग ब्लाउज के साथ उर्फी ने साड़ी पहनी है लेकिन पल्ले को जमीन पर गिराकर हॉट फोटोशूट करवाया है. खास बात है कि उर्फी को ये लुक मशहूर फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने दिया.

FB IMG 1677054587552

 

गिराया साड़ी का पल्लू

उर्फी जावेद लेटेस्ट लुक में बड़ी सी कुर्सी पर बैठी हुई हैं. एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का रिवीलिंग ब्लाउज पहना है और उसके साथ फर वाली ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी हुई है. लेकिन साड़ी को इस तरह से उर्फी ने बदन पर लपेटा है कि कैमरे के सामने सब कुछ कैद हो रहा है.

FB IMG 1677054584154

ब्रालेस होकर पहना शॉर्ट ब्लाउज

इस फोटो में आप देखेंगे कि उर्फी जावेद का ब्लाउज गोल्डन कलर का है. इस ब्लाउज का गला इतना ज्यादा डीप है कि उसे पहनकर उर्फी बेखौफ अंदाज में नजर आ रही हैं. लेकिन इस रिवीलिंग ब्लाउज से इतना तो साफ है कि उर्फी ने इसे ब्रालेस होकर पहना है।

images 2023 02 22T140145.629

इस मशहूर फैशन डिजाइनर की है ड्रेस

खास बात है कि इस बार उर्फी ने ये ड्रेस खुद नहीं बनाई, बल्कि ये आउटफिट मशहूर फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने बनाया है. इस फोटो को शेयर कर उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मैं अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि मैंने अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइनर आउटफिट पहना है. वो अपने काम में मास्टर्स हैं. उन्होंने मुझे वैसे ही ड्रेस दी जो मेरी पर्सनालिटी से मैच करें. कोई भी डिजाइनर मुझे कपड़े नहीं दे सकता, इसलिए मैं खुद के बनाए कपड़े पहनती हूं.’

Related posts

जांघ हाई बोल्ड ड्रेस पहने नजर आईं पूनम पांडे, ट्रोल ने कहा- उर्फी की बहन

UK 360 News

एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, X*X*X सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज

UK 360 News

बॉलीवुड अभिनेता केआरके गिरफ्तार, विवादित ट्वीट पर की गई कार्रवाई, एयरपोर्ट से पकड़ा गया

SONI JOSHI
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group