March 30, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड को मिला बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन का अवार्ड

World Tourism Day के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास हेतु प्रथम पुरस्कार दिया गया। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ ने यह पुरस्कार पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज को प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे उत्तराखण्ड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य एवं पर्यटन क्षेत्रों को देश व दुनिया में पहचान मिलेगी।

उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन के दृष्टि से प्रदेश में माउंटेनियरिंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग आदि गतिविधियों का काफी विस्तार हुआ है। प्रदेश सरकार चारधाम कॉरिडोर की तर्ज पर कुमाऊँ क्षेत्र में मानस खंड कॉरिडोर बनाने के लिये भी प्रयासरत है। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश के लिए गौरव की बात है। प्रदेश सरकार देश-विदेश के सैलानियों को प्रदेश में आने का निमंत्रण देती है। प्रदेश में पर्यटन की सभी श्रेणियों में हर प्रकार की सुविधाएं और अवसर उपलब्ध हैं।

Related posts

चौखुटिया पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

UK 360 News

अवैध तमंचे व चाकू के साथ 02 युवकों को किया गिरफ्तार

UK 360 News

उत्तराखंड में अगले 4 दिन मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group