उत्तराखंड रोडवेज ने 70 ड्राइवर-कंडक्टरों को जबरन सेवानिवृत्ति का नोटिस थमा दिया है नोटिस के 90 दिन बाद कर्मचारियों को रिटायर समझा जाएगा कई ड्राइवर-कंडक्टर अक्षम होने का हलफनामा देकर बस संचालन और परिचालन के बजाय दफ्तरों में डटे थे जिसके बाद प्रबंधन द्वारा सूची बनाये जाने पर 84 ड्राइवर-कंडक्टर सामने आये जिनमे से केवल 14 ही इसे थे जो बस में ड्यूटी करने में असक्षम थे जिसके बाद 70 को जबरन सेवानिवृत्त के नोटिस भेज दिए हैं।इससे रोडवेज के कर्मचारी संगठनों में आक्रोश है कर्मचारी दून के गांधी पार्क के सामने आमरण अनशन पर बैठे हुए