March 25, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्डपौड़ी

मंगलवार शाम को 5 वर्षीय मासूम पर खेलते वक्त गुलदार ने हमला कर बनाया निवाला।

पौड़ी के पाबौ के अंतर्गत आने वाले निसणी गांव में मंगलवार शाम को 5 वर्षीय मासूम पीयूष  पर खेलते वक्त गुलदार ने हमला कर कर दिया नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री को सूचना प्राप्त होते ही उनकी टीम ने मौके पर पहुच बच्चे को देखा बच्चे की मौत हो गयी थी जिसके बाद बच्चे को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है।ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से आग्रह किया है की आने वाले समय में ऐसी घटना दोबारा ना हो पाए इसके लिए पिंजरे लगाया जाए साथ ही लगातार हो रहे गुलदार के हमलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को भी सकारात्मक निर्णय लेना होगा। वह दूसरी ओर वन विभाग पौड़ी नागदेवरेंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर गस्त करना शुरू कर दिया है

Related posts

पिथौरागढ़ व्यापारियों के लगभग साढ़े बारह लाख रूपये फरार होने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने रामपुर से किया गिरफ्तार।

UK 360 News

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 162 वीर शहीदों के आश्रित परिवारों को मुफ्त तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया

ANAND SINGH AITHANI

175 नशीले इंजेक्शनों के साथ 01 नशा तस्कर पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में।

ANAND SINGH AITHANI
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group