ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है पीड़िता ने बताया वह तलाकशुदा है और उसका एक बच्चा भी है अपने बच्चे के लिए दवाई लेने पिछले करीब 3 वर्षों से पीडिता वार्ड नंबर-एक निवासी डाॅ. निश्चल के यहां जाती है चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए पीडिता ने चिकित्सक पर यह भी आरोप लगाया है की चिकत्सक द्वारा महिला को गूलरभोज डैम पर ले जाया गया। जहाँ उसने महिला की मांग में सिंदूर भरने के साथ ही मंगलसूत्र भी पहनाया था जिसके बाद आरोपित ने अपनी नाैकरानी के साथ मिलकर मारपीट भी की व शादी के बाद पांच बार पीडिता को बच्चा गिराने की दवाई भी अनजाने में खिलाई है
वहीं डा.निश्चल ने आरोपों को निराधार बताते हुए उसे एक षड़यंत्र के तहत फंसाने की बात कही है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धारा 323, 376, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपित चिकित्सक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।