March 30, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्डउधम सिंह नगर

महिला ने डॉक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है पीड़िता ने बताया वह तलाकशुदा है और उसका एक बच्चा भी है अपने बच्चे के लिए दवाई लेने पिछले करीब 3 वर्षों से पीडिता वार्ड नंबर-एक निवासी डाॅ. निश्चल के यहां जाती है  चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए  पीडिता ने चिकित्सक पर यह भी आरोप लगाया है की चिकत्सक द्वारा महिला को  गूलरभोज डैम  पर ले जाया गया। जहाँ उसने महिला की मांग में सिंदूर भरने के साथ ही मंगलसूत्र भी पहनाया था जिसके बाद आरोपित ने अपनी नाैकरानी के साथ मिलकर मारपीट भी की व शादी के बाद पांच बार पीडिता को  बच्चा गिराने की दवाई भी अनजाने में खिलाई है

वहीं डा.निश्चल ने आरोपों को निराधार बताते हुए उसे एक षड़यंत्र के तहत फंसाने की बात कही है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धारा 323, 376, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपित चिकित्सक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

Related posts

शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा शारीरिक शोषण अब हुआ बलात्कार मुकदमा दर्ज

ANAND SINGH AITHANI

दन्या एक दिवसीय विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में जूनियर बागपाली के बच्चों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

UK 360 News

इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बेटे ने पार्टी से दिया इस्तीफा

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group