युवा कांग्रेसियों ने शहर के एजेंसी चौक पर पकोड़े तलकर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, देश में फैली बेरोजगारी पर जाताया पर जताया आक्रोश

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा जहां उपलब्धियां के रूप में जनता के सामने पेश कर रही है तो वहीं ठीक किसके उलट युवा कांग्रेस इसे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है। आज शहर की एजेंसी चौक में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ठेली लगा पकौड़े तले तथा देश में फैली बेरोजगारी दर पर आक्रोश जताया।

 मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को दो करोड़ रोजगार दिलाने का वादा किया गया। लेकिन सत्ता के पर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को पकोड़े तलने की सलाह दी गई। कहां की रोजगार को लेकर युवा सड़कों पर डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं। लेकिन नौकरियां उन्हें नहीं मिल पा रही हैं। कहा कि प्रदेश में जो भर्ती निकली भी हैं

उनमें भी भ्रष्टाचार और धांधली के चलते युवा अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। बताया कि विरोध स्वरूप युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पकोड़े तलकर बेचने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह के साथ प्रदेश महासचिव आशीष नेगी, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, जिला अध्यक्ष राजेश भंडारी, छात्र संघ सचिव मुकुल, पूर्व छात्र संघ सचिव गोपाल नेगी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आईटी सेल उपेंद्र रावत, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रियांश रावत, सागर नेगी तथा मोहम्मद अमन आदि की मौजूदगी रही

Share This Article
Leave a comment