Advertisement
देश

Earthquake Today:: नेपाल में आए भूकंप के वैज्ञानिकों ने बताए कारण, भारत में कहां-कहां हिली धरती?

Advertisement

राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में मंगलवार (3 अक्टूबर) अपराह्न के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल का पश्चिमी हिस्सा रहा है, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई.

Advertisement

नेशनल  सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल का पश्चिमी हिस्सा था. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य से सटे नेपाल के इस हिस्से में जमीन से महज पांच किलोमीटर अंदर 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका असर दिल्ली और एनसीआर के साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के जयपुर में भी हुआ है. गुजरात के अहमदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

भूकंप के बाद आए दो आफ्टर शॉक 

Advertisement

उन्होंने बताया कि दोपहर 2:53 पर पहला झटका महसूस हुआ और अमूमन भूकंप आने के बाद उसका आफ्टर शॉक यानी भूकंप के बाद और झटके जरूर आते हैं. मंगलवार को भी दो आफ्टर शॉक महसूस किये गए हैं. प्रजापति ने कहा कि इन क्षेत्रों में नवंबर और हाल ही में जनवरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके कारणों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हिमालय से सटा क्षेत्र होने की वजह से अनुमन टैकटोनिक प्लेट्स में हलचल होती रहती है और भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

 

कहां-कहां महसूस हुए भूकंप के झटके?

दिल्ली और एनसीआर के साथ ही राजस्थान के जयपुर और अलवर गुजरात के अहमदाबाद तथा यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, अयोध्या, अलीगढ़ और अमरोहा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घर छोड़कर सड़कों पर बाहर निकल आए है.

 

Multiplex Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button
Unlocking the Secrets: How Long Should Kids Use Mobiles? केले खाने के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित फायदे भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की बोल्डनेस ने उड़ाए होश 10 Worst-Rated Films of Kangana Ranaut करवा चौथ: व्रत, प्यार और परम्परा

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker