नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर एसटीएफ,एफडीए विजिलेंस व ड्रग विभाग की टीम ने करी संयुक्त कार्रवाई,एक आरोपी गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

[ad_1]

- Advertisement -
Ad imageAd image

मंगलवार की देर शाम ड्रग विभाग व एफडीए विजिलेंस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मतलबपुर गांव में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया। एसटीएफ देहरादून, विजिलेंस एफडीए व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने देर शाम मतलबपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में एक कंपनी पर छापेमारी की

जहां टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की। इस दौरान टीम ने मौके पर फैक्ट्री संचालक अमित धीमान को गिरफ्तार किया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि मौके से टीम ने करीब 60 पेटियां व भारी मात्रा में नकली कैप्सूल बरामद किए गये। दवाइयों की कीमत करीब एक करोड़ से ज्यादा बताई गई है।

विभाग की इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां बनाई जा रही दवाइयां लोगों के साथ ही पशुओं के लिए भी इस्तेमाल में लाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई विभाग की लगातार जारी रहेगी। वहीं नायब तहसीलदार ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि कार्रवाई के बाद घरनुमा कंपनी को सील कर दिया जाएगा। 

Share This Article
Leave a comment