दून पुलिस में ट्रैवल एजेंट को एक किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार

News Desk
2 Min Read

[ad_1]

- Advertisement -

खबर देहरादून से है जहां ट्रैवल एजेंट को रायपुर पुलिस ने एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। बाद में वह ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट बन गया। इसी दौरान वह नशे का आदी हो गया और नशे की तस्करी करने लगा। वही एसपी सिटी सरिता डोभाल ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की। जिसमे उन्होंने बताया कि पूर्व में सपेरा बस्ती से एक आरोपी पकड़ा गया था, जिससे मिले साक्ष्यों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इस आधार पर आदर्श कुमार निवासी अहीर मंडी हाथीबड़कला को रायपुर रोड गुरुद्वारे के पास से गिरफ्तार किया.. आरोपी से एक किलो चरस मिली हे , जिसे वह एक तस्कर से खरीदकर लाया था। उसकी तलाश की जा रही है। वही एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि आरोपी 2017 तक मुंबई में मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। पुलिस के अनुसार, वहां शरीर पर चोट लगने के कारण वह बाहर हो गया था। इसके बाद उसने खुद ऑनलाइन जील एडवेंचर नाम से ट्रैवल एजेंसी खोली। इस दौरान वह नशे का आदी हो गया। एक लड़की से दोस्ती होने पर तो उसके साथ खर्चे बढ़ गए। इसलिए वह खुद नशा करने के साथ खर्चे पूरे करने के लिए नशा तस्करी करने लगा।

 बाइट- सरिता डोभाल, एसपी सिटी, देहरादू

Share This Article
Leave a comment