रेलवे स्टेशन के कम्प्रेशर रूम में देर रात लगी आग, अग्नियंत्र बने शोपीस

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

लालकुआँ रेलवे स्टेशन में पिटलाइन के समीप स्थित कम्प्रेशर रूम में लगी आग, अग्नियंत्र बने शोपीस, आनन फानन में रेलकर्मियों, आरपीएफ, जीआरपी ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। अग्निकांड में लाखों रुपए की रेल संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है । वही सौभाग्य से उक्त अग्निकांड स्थल से 10 मीटर की दूरी में खड़ी पेट्रोलियम पदार्थ वाली रेलगाड़ी तक आग नही पहुंच पाने के चलते भयंकर अग्निकांड होने से बच गया।

गौरतलब है कि लालकुऑं रेलवे स्टेशन के पिटलाइन के समीप स्थित कंप्रेसर रूम में अचानक तेज आग की लपटे निकलने लगी। जिन्हें देखकर रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। वही अफरा तफरी के माहौल के बीच रेल कर्मियों ने आग बुझाने के अग्नि यंत्र निकाले जो कि दो महीने पहले ही एक्सपायर हो चुके थे ऐसे में रेलकर्मियों ने पिटलाइन से ट्रेन धुलाई वाले पाईप से आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की। वही उक्त कंप्रेसर रूम से 10 मीटर की दूरी में स्थित यार्ड में खड़ी इंडियन ऑयल डिपो को पेट्रोलियम पदार्थ लाने वाली रेलगाड़ी को आनन-फानन में वहां से हटाया गया तथा डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वही संभवतः कंप्रेसर रूम में रखें लाखों रुपए के रेल उपकरण जलकर राख हो गए हैं जिसकी सूचना मंडल मुख्यालय को दे दी गई है।

Share This Article
Leave a comment