अल्मोड़ा पुलिस ने 05.17 ग्राम स्मैक के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार

2 Min Read

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाने के हेतु सभी सीओ, थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।

- Advertisement -
Ad imageAd image

सीओ अल्मोड़ा/ऑपेरशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में चौकी धारानौला पुलिस टीम दिनांक-21.11.2023 को चौकी क्षेत्र में गश्त पर थी, गणेशी गैर गणेश मन्दिर से 200 मीटर विश्वनाथ की तरफ एक युवक कुछ युवकों को आदान प्रदान करता हुआ दिखाई दिया

- Advertisement -
Ad imageAd image

जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, कुछ दूरी पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया,युवक के कब्जे से 05.17 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर अर्जित किये हुए 14500 रु0 बरामद होने पर अभियुक्त राहुल मनराल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल मनराल उर्फ गुड्डू पुत्र गणेश सिंह मनराल निवासी तल्ला चीनाखान, थाना व जिला अल्मोडा उम्र-27 वर्ष 05.17 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित किये 14500 रु0
पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार , प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोडा,कानि0 नन्दन राम चौकी धारानौला कोतवाली अल्मोड़ा ।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment