दून पुलिस ने नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

दून पुलिस ने नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री रुड़की के झबरेड़ा में संचालित हो रही थी। दवा सप्लाई की फर्म देहरादून के सहस्रधारा रोड क्षेत्र में खोली हुई थी। नकली दवा बनाए जाने को लेकर जगसोनपाल फार्मास्युटिकल कंपनी गुरुग्राम के डिप्टी मैनेजर विक्रम रावत ने रायपुर थाने में केस दर्ज कराया था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि केस दर्ज करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों की पहचान सचिन शर्मा (40) वर्ष और विकास (32) वर्ष के रूप में हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर रुड़की के निकट मकदुमपुर लखनौता चौराहा झबरेड़ा में दवा बनाने की नकली फैक्ट्री पकड़ी गई। आरोपियों से लाखों रुपये के पैक्ड कैप्सूल के डिब्बे और कैप्सूल रैपर, साल्ट आदि बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पकड़े जाने तक करीब 15 करोड़ रुपये की दवा सप्लाई कर चुके हैं।