नए कानून को लेकर चालको ने किया प्रदर्शन।

1 Min Read

केंद्र सरकार की ओर से गाड़ी चालको को लेकर नए कानूनी बदलाव के खिलाफ वाहन चालक बगावत पर उतर आए हैं। और एक जनवरी से देश भर में चक्का जाम कर नए कानून का विरोध करेंगे। रविवार को खानपुर क्षेत्र के लंढौरा में भारत गैस , इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के चालको ने केंद्र सरकार के बनाये गये चालको के लिए नए कानून में बदलाव कों लेकर काली पट्टी बांध धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

- Advertisement -
Ad imageAd image

चालको का कहना है कि नए कानून में मिलने वाली सज़ा के डर से चालक काम छोड़ कर जा रहे है।चालक जानबूझकर किसी का एक्सीडेंट नही करता पर अनजाने में एक्सीडेंट हो जाने के बाद चालक मौके से फरार नही होता तो ऐसी स्थिति में भीड़ उसके साथ कुछ भी अनहोनी कर सकती है। उसकी जवाबदेही किसकी होगी। ऐसी स्थिति में एक जनवरी से ट्रांसपोर्टर व चालक कानून का विरोध धरना प्रदर्शन और सभी गाड़ियों का चक्का जाम करेगा।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Share This Article
Leave a comment