पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, एसएसपी ने दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में आलमपुर जाफराबाद गांव निवासी संतोष शर्मा (48) की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में शुक्रवार को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। आरोप है कि पुलिस बिना अफसरों को बताए जुआ पकड़ने गई थी और खेत से लौटते संतोष को पकड़ लिया। उनको बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई। अस्पताल के बाहर तैनात पुलिसबल से भी गुस्साए ग्रामीणों ने नोंकझोंक की। एसएसपी ने दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। करीब 10 लोगों के खिलाफ परिवार ने हत्या की तहरीर दी है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
एसएसपी दफ्तर पहुंचे आलमपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे उनके भाई संतोष शर्मा खेत में बोरिंग से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चौकी पर खड़ी रहने वाली एंबुलेंस वैन से ड्राइवर विजय के साथ सरदार नगर चौकी की पुलिस टीम वहां आ गई। बिना वर्दी के तीन लोग सादा कपड़ों में भी टीम के साथ थे। पुलिस वहां जुआ पकड़ने पहुंची थी लेकिन पुलिस को देखकर जुआरी भाग निकले।