एयरपोर्ट पर फिर दिखा गुलदार, टर्मिनल क्षेत्र में कुत्तों के पीछे भागा, CCTV में कैद हुई तस्वीर

1 Min Read

देहरादून एयरपोर्ट पर एक बार फिर गुलदार दौड़ता हुआ दिखाई दिया है। जिसकी तस्वीर एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बीती रात एक गुलदार टर्मिनल के सामने कार्गो क्षेत्र में दो कुत्तों के पीछे भागता हुआ दिखाई दे दिया। जिस कारण एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -
Ad imageAd image

देहरादून एयरपोर्ट पर रात तक फ्लाइटों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा तमाम विभागों के कर्मचारी और अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर गुलदार का दिखाना काफी खतरनाक हो सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन की मांग है कि गुलदार को जल्द ही पकड़ा जाए।

- Advertisement -
Ad imageAd image

बता दें कि बीते जुलाई माह में भी देहरादून एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र में गुलदार कई बार दिखाई दिया था। एयरपोर्ट से सटी बाउंड्री के पास जंगल में गुलदार ने गोवंश का शिकार भी किया था। अब एक बार फिर एयरपोर्ट के अंदर गुलदार दौड़ता हुआ दिखाई दिया है। जिससे हवाई पैसेंजरों को भी खतरा पैदा हो गया है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment