रामनगर में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील करते हुए लगाया 60 हजार रुपए का जुर्माना

3 Min Read

रामनगर शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करने के साथ ही मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई पूर्व में की गई है लेकिन यह कार्रवाई महज कुछ दिनों तक ही चलने के कारण वर्तमान में फिर से झोलाछाप डॉक्टर लगातार लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है इस मामले को लेकर ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित बंगाली क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग के डॉ प्रशांत कौशिक एवं तहसीलदार कुलदीप पांडे तथा पीरुमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश जोशी के द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में टीम द्वारा इस क्षेत्र में एक बार फिर से बंगाली क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की गई है

- Advertisement -
Ad imageAd image

इसके बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर इस क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी उन्होंने बताया कि इस मामले में मौके पर पहुंची थी देखा कि बंगाली क्लिनिक के संचालक का पंजीकरण आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के तहत हुआ है लेकिन इस चिकित्सा द्वारा अपने क्लीनिक पर गैर कानूनी ढंग से एलोपैथिक चिकित्सा के माध्यम से दो लोगों को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी

- Advertisement -
Ad imageAd image

जो की पूरी तरह अपराध की श्रेणी में आता है उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक को पूर्व में भी दो बार सील करने की कार्रवाई की गई है इसके अलावा डॉक्टर कौशिक ने बताया कि क्लीनिक में एक मेडिकल स्टोर भी संचालित होते हुए दिखाई दिया लेकिन मौके पर पंजीकृत मेडिकल स्वामी का कोई अता-पता नहीं था उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक को सील करने के साथ ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई है

- Advertisement -

साथ ही उन्होंने बताया कि क्लीनिक संचालक पर गैर कानूनी ढंग से एलोपैथिक चिकित्सा का प्रयोग करने पर 10 हजार रुपए तथा बायोमेडिकल बेस्ट का निस्तारण का कोई मौके पर प्रमाण न मिलने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment