रामनगर में परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली में शव रखकर किया प्रदर्शन पुलिस पर लगाए कई आरोप

रामनगर,मंगलवार की रात पीरुमदारा क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का लहूलुहान हालत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था घटना के बाद मृतक के परिजनों में जहां एक कोहराम मचा हुआ है तो वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाइए वहीं इस मामले में पुलिस ने सड़क दुर्घटना के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
आपको बता दें कि ग्राम गांधीनगर काशीपुर निवासी संदीप सिंह जो मंगलवार की रात बाइक से दवाई लेने घर से निकला था लेकिन जब काफी देर तक तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन संदीप ने फोन रिसीव नहीं किया परिजनों का कहना है कि लगातार फोन करने के बाद वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने फोन की आवाज सुनकर फोन रिसीव किया इसके बाद इस युवक ने बताया कि संदीप घायल अवस्था में ग्राम वीरपुर लच्छी में सड़क पर पड़ा है
इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही संदीप की मौत हो चुकी थी परिजनो का कहना है कि संदीप की हत्या की गई है तथा उन्होंने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए न्याय गुहार लगाई है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा फिलहाल फिलहाल पुलिस को परिजनों द्वारा जो तहरीर पहले दी गई थी उसके आधार पर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई।