Live Updates

Lok Sabha Election Live : ‘हम जो कहते हैं, वो करते हैं’, एमपी में बोले राजनाथ सिंह

News Desk
3 Min Read
2Posts
Auto Updates

- Advertisement -
4 weeks agoApril 11, 2024 3:51 pm

‘हम जो कहते हैं, वो करते हैं’

मध्य प्रदेश के मऊगंज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम (भाजपा) जो कहते हैं वो करते हैं…जब चुनाव होता है तो हम सोच-समझ कर और नाप-तोल कर घोषणापत्र तैयार करते हैं… 2014 में जब वे (पीएम मोदी) प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने थे तो मैं ही राष्ट्रीय अध्यक्ष था। उन्होंने मुझसे कहा था कि घोषणापत्र में कुछ ऐसा ना हो कि जिसे हम कह दें और फिर कर ही ना पाएं… 1984 से लगातार भाजपा अपने घोषणापत्र में कहती चली आ रही है कि हमारी सरकार बनेगी, संसद के दोनों सदनों में हमें बहुमत मिलेगा तो अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनाने से हमें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोग पाएगी… हुआ है अदालत के फैसले से लेकिन अवसर हम लोगों को मिला है…भगवान राम अपनी झोपड़ी से निकलकर अपने महल में स्थापित हो चुके हैं। मुझे लगता है कि भारत में ये राम राज्य आने का शुभ संकेत है।’

- Advertisement -
4 weeks agoApril 11, 2024 3:24 pm

अमित शाह की कांग्रेस को चेतावनी- कभी अनु्च्छेद 370 को हाथ मत लगाना

केंद्रीय गृह मंत्री ने मध्य प्रदेश के मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना-देना?… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 के दिन समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ कर दिया। ये कांग्रेस पार्टी आज भी कहती है कि धारा 370 हटाकर क्या करना था? मैं आज कांग्रेस पार्टी को कह देता हूं कि सपने में भी आप सत्ता में नहीं आ सकते लेकिन अगर कभी आ भी गए तो अनुच्छेद 370 को हाथ मत लगाना, वो भाजपा के कार्यकर्ताओं का फैसला है। ये कश्मीर, इसे भारत से कोई छीन नहीं सकता… पूरे देश भर में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था। आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया घुस जाते थे, बम धमाके करते थे, लेकिन मनमोहन सिंह उफ्फ नहीं करते थे। लेकिन आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया… आतंकवादियों ने पुलवामा पर हमला किया। 10 दिन में हमने पाकिस्तान में घुसकर वहां सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके उनका सफाया करने का काम किया।’

Share This Article
Leave a comment