आईजी कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे के निर्देशानुसार हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 24-06-2023 से चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 01-06-2023 तक एंटी न्यूसेंस स्क्वाड की कार्रवाई

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -

1-    कार्यवाही प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा सांय 17.00 से 19.00 बजे तक चलाई जा रही है।

2-    मुख्य उद्देश्य हल्द्वानी शहर में जाम न लगे

3-    चैकिंग रोडबेज स्टेशन से मंगल पडाव तक , मंगल पडाव से होण्डा शो रुम बरेली रोड, कालू सिध चौराहे से मुखानी चौराहे तक , मुखानी चौराहे से ऊचा पुल तक ।

4-    रोडबेज से तिकोनिया तक , तिकोनिया से बृजलाल हॉपिटल तक , मुख्य रुप से चलाया गया ।

5-    उक्त अभियान के दौराने 81 पुलिस अधिनियम के 120 तथा एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कुल 148 अतिक्रमणकारियों के विरुध चालान की कार्यवाही कर कुल  रु0 79,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया ।

6-    यह कार्यवाही अभी प्रचलित है।

Share This Article
Leave a comment