दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल,एक को हायर सेंटर किया गया रेफर।

रुड़की के सालियर ग्राम से झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवकों की बाइक थाना झबरेड़ा के पास एक अन्य युवक की बाइक से भिड़ंत हो गयी जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीनो युवक घायल हो गए। बताया गया है कि रुड़की के सालियर गांव निवासी सनव्वर अली अपने साले भूरा के साथ थाना झबरेड़ा क्षेत्र के कोटवाल ग्राम में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
जैसे ही वह थाना झबरेड़ा के पास पहुंचे तभी सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक अन्य युवक के साथ उनकी जोरदार टक्कर हो गयी। वहीं इस सड़क हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनो लोग घायल हो गए जिन्हें थाना झबरेड़ा पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से रुड़की के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
दूसरी बाइक पर सवार घायल युवक का नाम सोनू पुत्र विशम्भर निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर बताया गया है। घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है।