Advertisement
देश

ED की रडार पर चढ़े 17 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी की शादी में हिस्सा लेने पहुंचे थे दुबई

Advertisement

महादेव गैंबलिंग ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर ने इस साल फरवरी में दुबई में आलीशान तरीके से शादी की. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की मानें तो चंद्राकर ने इस शादी में 200 करोड़ रुपये तक खर्च किए. इन पैसों का एक बड़ा हिस्सा उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को दिया गया, जिन्होंने शादी में अपनी परफॉर्मेंस दी. ईडी इन सभी बॉलीवुड हस्तियों को अब इस शादी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाने वाली है. 

Advertisement

ईडी जिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से पूछताछ करने वाली है, उनमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, सिंगर नेहा कक्कड़ जैसे टॉप सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं. दरअसल, ईडी दुबई से ऑपरेट होने वाले महादेव गैंबलिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर और उसके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ 5000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग आरोप की जांच कर रही है. आइए जानते हैं कि अभी तक इस पूरे मामले से क्या जानकारी सामने निकलकर आई है. 

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दोनों ही वांटेड हैं. ये दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
  • ईडी के सूत्रों के मुताबिक, चंद्राकर ने 18 सितंबर, 2022 को दुबई में एक और आलीशान पार्टी दी. सात सितारा लग्जरी होटल में हुई इस पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को 40 करोड़ रुपये तक दिए गए. 
  • सौरभ चंद्राकर की फरवरी में हुई शादी के लिए प्राइवेट विमान बुक किए गए थे. इन विमानों के जरिए परिवार के सदस्यों को नागपुर से दुबई ले जाया गया. बॉलीवुड हस्तियां, वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर सभी मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुए. 
  • चंद्राकर की शादी में परफॉर्म करने वाली हस्तियों में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंद, नुशरत भरुंचा, कृष्णा अभिषेक जैसे सितारे शामिल थे. 
  • महादेव ऐप के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में जांच की शुरुआत हुई. बॉलीवुड और इस ऐप के मालिक के बीच संबंधों की जानकारी हाल ही में सामने आई है. 
  • महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप एक गेमिंग ऐप है, जिस पर पिछले साल 10 लाख के करीब लोगों ने जुआ खेला. इस ऐप को 30 सेंटर्स से ऑपरेट किया जा रहा है. लेकिन इसके प्रमोटर्स दुबई में हैं, जहां पर जुआ लीगल माना जाता है. 
  • कुछ बॉलीवुड हस्तियों को यूट्यूब वीडियो में महादेव ऐप का प्रचार करते हुए भी देखा गया. 
  • ईडी ने आधिकारिक तौर पर उन बॉलीवुड हस्तियों के नामों का खुलासा नहीं किया है, जो ऐप के विज्ञापन में शामिल रहे. लेकिन एक प्रमुख कॉमिक, एक आर्टिस्ट, एक टॉप बी-रंग पुरुष स्टार, एक महिला कॉमिक स्टार को ऐप के जरिए पैसे मिले हैं. 
  • ईडी ने शुक्रवार को इस मामले में भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 417 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया. भारत में सट्टेबाजी पर बैन है. इसलिए ऐप ने यहां ऑपरेट करने के लिए अलग-अलग नामों का इस्तेमाल किया. 
  • माना जाता है कि सौरभ चंद्राकर की उम्र बीस के आसपास है. उसे लेकर कहा जाता है कि वह कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था. 

Advertisement

Multiplex Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button
Unlocking the Secrets: How Long Should Kids Use Mobiles? केले खाने के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित फायदे भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की बोल्डनेस ने उड़ाए होश 10 Worst-Rated Films of Kangana Ranaut करवा चौथ: व्रत, प्यार और परम्परा

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker