टिहरी गढ़वाल
कानाताल से पहले जड़ीपानी के पास हुई कार दुर्घटना

ज़िला टिहरी गढ़वाल से बड़ी दुःखद खबर सामने। आ रही है जंहॉ की कानाताल से पहले जड़ीपानी के पास हुई कार दुर्घटना ! कार नंबर UP 25 BF 11 40 !सूत्रों के मुताबिक़ कार व मैक्स की टक्कर हुई थी,
Advertisement
जिसमें कार टक्कर होने के बाद खाई में जा गिरी। कार में कुल चार व्यक्ति गाजियाबाद के तथा मैक्स में कुल दो व्यक्ति स्थानीय थे। एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु तथा पांच अन्य घायल हैं जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा लाया जा रहा है।
मृतक व्यक्ति गाजियाबाद का है। 5 लोग घायलहुए लोगो में से 3 को aiims रेफर कर दिया है।
Advertisement
Multiplex Advertisement